Home Morning Assembly पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़ागुढा में प्रवेश उत्सव मनाया , बच्चों का किया नए सत्र में दाखिला

पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़ागुढा में प्रवेश उत्सव मनाया , बच्चों का किया नए सत्र में दाखिला

by admin

खंड बड़ागुढा के पहले पी एम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दाखिला की प्रक्रिया हुई प्रारंभ, बच्चों का भी किया गया भव्य स्वागत ।
पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़ागुढा में १ अप्रैल से हर वर्ष की भाँती  अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों ने दाखिला लेना शुरू किया इस विद्यालय में सर्वप्रथम राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बड़ागुढा की छात्राओं का कक्षा ९वि  और प्राथमिक पाठ शाला  से आये छात्रो का  ६वि  में दाखिला के लिए स्वागत  किया गया  । इस मौके पर विद्यालय प्रभारी श्री इश्वर सिंह जी और भौतिकी प्रवक्ता प्रभात कुमार सरन जी  बच्चों के साथ आये अध्यापकों एवं अभिवकों का स्वागत किया।

स्वागत के दौरान ललित कला शिक्षिका श्रीमती परवीन रानी, राजनीती शास्त्र की प्रवक्ता श्रीमती सुनीता बिश्नोई , गणित प्रवक्ता श्रीमती अवनीत कौर, विज्ञान अध्यापिका श्रीमती रचना ने बच्चों  के मस्तक पर तिलक लगाकर उनका विद्यालय में स्वागत किया। बच्चों ने विद्यालय में आने के बाद शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में पुरे विद्यालय का भ्रमण किया । छात्राओं से भी उनके विचार जाने गए ।उन्होंने बताया की इतना भव्य विद्यालय उन्होंने पहले कभी नहीं देखा । उन्हें इस विद्यालय में आने पर बहुत अधिक प्रसन्नता हुई ।उन्होंने कहाँ की हम आगे भी महनत  करके इस विद्यालय का नाम बढ़ायेंगे।

2 अप्रैल को प्रातः कालीन सभा में किया बच्चों को लक्ष्य के लिए प्रेरित

अगले दिन प्रातः कालीन सभा में बच्चों को प्रार्थना करवाई गई , जो की राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुई। इस मौके पर विद्यालय प्रभारी श्री  इश्वर सिंह जी ने सभी बच्चों को संबोधित किया। इस मौका पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद था। इस दौरान विद्यालय के अंग्रेजी प्रवक्ता श्री संजय जी ने बच्चों के साथ  अपने पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़ागुढा की विशेषताएं सांझी की ।उन्होंने बताया की किस तरह हमारा विद्यालय नित नयी बुलंदियों को हासिल करने का प्रयास कर रहा है ।उन्होंने साथ में ये भी बताया की पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़ागुढा इस वर्ष से सीबीएसई  की सम्बद्धता प्राप्त विद्यालय हो जायेगा ।हरियाणा बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड में क्या मुख्या अंतर है उनपर चर्चा की। किस तरह से ये दोनों परीक्षाओं का आंकलन होता है, इस पर भी प्रकाश डाला। बच्चों ने  बड़े ही उत्साह के साथ उनकी बातों क समझा ।

You may also like

Leave a Comment